15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटनी मजदूर की कमी से जूझ रहे किसान, खरीद पर असर

जिले में धान तैयारी का मुख्य महीना दिसंबर व जनवरी माना जाता है. 15 नवंबर से यहां खरीद शुरु है.

– जिले में अबतक करीब 540 एमटी धान की हुई खरीद -भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समिति ने धान खरीद की समीक्षा बैठक कर धान खरीद में तीव्रता लाने का दिया निर्देश फोटो- धान कटाई करते मजदूर, धान खरीद को लेकर विभागीय बैठक में मौजूद अधिकारीगण प्रतिनिधि, बांकाः जिले में धान खरीद में अपेक्षित गति नहीं पकड़ रही है. इसका मूल कारण धान की तैयारी में कटनी मजदूर की कमी और मौजूदा पैक्स चुनाव बताया जा रहा है. बहियार में धान फसल पक कर खड़ी है परंतु किसान कटनियां मजदूर की राह ताक रहे हैं. इसका असर धान खरीद पर भी पड़ रहा है. हालांकि, जिले में धान तैयारी का मुख्य महीना दिसंबर व जनवरी माना जाता है. 15 नवंबर से यहां खरीद शुरु है. अबतक 540 एमटी धान 97 किसानों से खरीदी जा चुकी है. अमूमन खरीद के मामले में सभी प्रखंड की एक ही गति है. जिला सहकारिता पदाधिकारी नियमित माॅनिटरिंग करते हुए किसानों के साथ समन्वय स्थापित करने का दिशा-निर्देश दे रहे हैं. दूसरी ओर जिले के 113 पैक्सों में इस बार आम चुनाव भी हो रहे हैं. इस वजह से भी खरीद में रफ्तार नहीं आ रही है. इस बार कुल 162 क्रय समिति को खरीद के लिए एक्टिव किया गया है. धान खरीद के लिए 24812 किसानों से ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक संख्या गैर रैयत किसान की 14571 है. जबकि, रैयत किसानों की संख्या 10241 है. किसानों ने सबसे अधिक यानी 22559 किसानों ने सीधे पैक्स में धान बेचने की इच्छा आवेदन के माध्यम से जतायी है. जबकि, व्यापार मंडल में धान बेचने के लिए इच्छुक किसानों की संख्या महज 2253 है. यानी हर हाल में पैक्स को खरीद के लिए तैयार रहना होगा. किसान की बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाली है.

समीक्षा बैठक में खरीद की गति तीव्र करने का निर्देश

भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समिति ने रविवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में की. बैठक में धान खरीद में तीव्रता लाने पर बल दिया गया. साथ ही प्रखंडवार इसकी समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को इसके लिए अपने-अपने प्रखंडों में किसानों के बीच आवश्यक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया. —————-अमरपुर- 18.710 एमटी बांका- 35.750 एमटी बाराहाट- 51.800 एमटी बौंसी- 61.820 एमटी बेलहर- 197.800 एमटी चांदन- 62 एमटी धोरैया- 14.300 एमटी कटोरिया- 0.500 एमटी फुल्लीडुमर- 41.575 एमटी रजौन- 54.100 एमटी शंभुगंज- 0.500 एमटी

————————-

कहते हैं अधिकारी धान खरीद की गति तेज करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को इस संबंध किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. किसानों से भी अपील है कि वे अपना धान सहकारी क्रय केंद्रों पर ही बिक्री करें. किसानों को 48 घंटे के अंदर तय राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इस संबंध में बीसीओ को कड़े निर्देश दिये गये हैं. धान खरीद को लेकर संयुक्त निबंधक सहयोग समिति के माध्यम से भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है. इस आलोक में आवश्यक पहल की जा रही है.

संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें