भूमि विवाद में पिता-पुत्र पर हमला कर किया जख्मी

जख्मियों ने थाना में आरोपित के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:28 AM

बौंसी. थाना क्षेत्र के श्याम बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया में जमकर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मामले में बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, मारपीट में श्याम बाजार निवासी रंजीत चौधरी का हाथ टूटा है. वहीं उसके पुत्र आमोद चौधरी को विपक्षियों ने लोहे के पंजे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. उसे रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मामले में अरविंद चौधरी व उसके पुत्र रितेश, अनुज और श्याम चौधरी के पुत्र मृत्युंजय को नामजद कर मामला दर्ज कराया गया है. घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

महिला से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बेलहर.

थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव की सविता देवी पति हलदार पंडित ने गांव के ही गौरी शंकर पंडित, हरिकिशोर पंडित, सोनम देवी पर मारपीट करने तथा अभद्रता का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं जब गोबर लेकर अपने खेत की तरफ जा रही थी तभी उक्त व्यक्ति घात लगाकर मेरे खेत के पास बैठा था. जब मैं अपने खेत में गोबर डाल रही थी तो गोबर डालने से मना किया. मैंने बोला कि जमीन की नापी कराकर सीमांकन हो गया है. मैं अपने खेत में गोबर डाल रही हूं. इतने पर गाली-गलौज करते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया तथा मेरे गले से चांदी की चेन छीनकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही धमकी दी कि तुम्हारा पति पुलिस में है. तुम 50 हजार रुपये रंगदारी दो, नहीं तो खेत जोतने नहीं देंगे. प्राथमिकी की जानकारी उप थानाप्रभारी गौतम कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version