बाइक दुर्घटना में पिता व पुत्र जख्मी, रेफर
बाइक दुर्घटना में पिता व पुत्र जख्मी, रेफर
अमरपुर. थाना क्षेत्र के महमदपुर-फरीदपुर पथ में फुलवासा पोखर नहर के समीप बाइक दुर्घटना में पिता व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी तारडीह गांव निवासी सुभाष शर्मा व अभिजीत कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी अभिजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया. जख्मी सुभाष शर्मा ने बताया अमरपुर से दोनों पिता व पुत्र वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में नहर के समीप सड़क किनारे बिखरे हुए छर्री में बाइक चले जाने से बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डाॅ. पंकज कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी अभिजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है