वृद्ध मां की हत्या के मामले में पिता ने पुत्र के विरुद्ध करायी प्राथमिकी

खून से लथपथ आरोपी पुत्र को धारदार हथियार के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:30 PM
an image

फुल्लीडुमर. गत रविवार की देर शाम खेसर थाना क्षेत्र के मधुबन खिलौनिया गांव में एक सनकी पुत्र के द्वारा अपनी मां की तेज धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में मृतका के पति गोविंद सिंह उर्फ गोविंद भट्ट ने खेसर थाना में अपने पुत्र राजीव कुमार भट्ट उर्फ बिट्टू भट्ट पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये खून से लथपथ आरोपी पुत्र को धारदार हथियार के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मृतका गीता देवी (65) की शव को सोमवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दो भाई है. बड़ा भाई चंदन कुमार भट्ट अपने छोटे भाई के आतंक से अपना घर छोड़कर दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है. परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी चंदन को भी दे दी गयी है, जो दिल्ली से घर वापस आ रहा है. इस घटना के बाद दूसरे दिन भी पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. गांव के कुछ महिलाओं ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर घटना के वक्त गांव में कोई पुरुष नहीं थे. गांव में सिर्फ महिलाएं ही थी. आरोपी ने अपनी मां को दौड़ा दौड़ा कर धारदार हथियार से हामला करते रहा. महिला चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी के भय से उसे बचाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. आगे बताया कि पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी काफी मनबढ़ू व सनकी है. अपने माता-पिता के साथ अक्सर मारपीट किया करता था. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के द्वारा पुलिस पर भी हामला करने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. मालूम हो कि घटना के दिन आरोपी अपनी मां से पैसे की मांग कर रहा था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटे को पैसे देने में असमर्थता जताने पर पुत्र ने तेज धारदार हथियार से वार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version