शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के लाखा गांव में एक महिला के साथ उसके ससुर, भैसुर एवं जेठरानी ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. घटना को लेकर पीड़िता सुष्मिता भारती ने शंभुगंज थाना पहुंचकर उक्त लोगों के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार गांव के शंकर प्रसाद सिंह का पुत्र रमन राज की शादी 8 वर्ष पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के सुष्मिता भारती से हुई थी. शादी के बाद दो पुत्री को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल वाले आक्रोशित हो गये और उसके साथ प्रताड़ित किये जाने लगा. पीड़िता ने बतायी कि उसका पति कोलकाता में रेलवे में नौकरी करते हैं. प्रताड़ित करने का विरोध किया तो उसके भैसुर रामजीवन सिंह, ससुर शंकर प्रसाद सिंह और जेठरानी पूनम देवी ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंटा के साथ मारपीट की. उधर आरोपी शंकर प्रसाद सिंह और रामजीवन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है