किशोर की हत्या के मामले में पिता ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के चोरवैय गांव में किशोर हरेराम की हत्या के मामले में मृतक के पिता विवेका कुमार शर्मा ने शनिवार को थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र के हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:44 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के चोरवैय गांव में किशोर हरेराम की हत्या के मामले में मृतक के पिता विवेका कुमार शर्मा ने शनिवार को थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र के हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने गांव के ही भगवान तांती, इंद्रमोहन तांती व शंभु तांती सहित अन्य पर साजिश के तहत पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये गये आवेदन में मृतक के पिता ने कहा है कि शुक्रवार को उनकी पुत्री किरण कुमारी की ससुराल विदाई होने वाली थी. जिसकी तैयारी में परिवारजन व्यस्त थे. संध्या करीब चार बजे गांव के ही भगवान तांती उनके घर पर आकर सूचना दिया कि पुत्र हरेराम कुमार उनके घर के बरामदे पर बेहोश पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर भगवान तांती के घर पर गया तो देखा कि भगवान तांती के घर से इंद्रमोहन शर्मा निकल कर भाग रहा है. जबकि उनके घर में बेहोशी हालत में पड़े पुत्र को देखा और पुत्र के गले व पैर में रस्सी का काला निशान था. आनन-फानन में इलाज के लिए पुत्र को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता द्वारा हत्या का कारण पुराना जमीन विवाद बताया गया. कहा है कि गांव के इंद्रमोहन शर्मा से जमीन विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है. आरोपी के द्वारा मुझे व मेरे पुत्र को जान से मारने व वंश मिटा देने की धमकी भी दी गयी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के दूसरे दिन मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version