पुत्री को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पिता ने खोया आपा, प्रेमी गुलशन की हत्या कर पैन में फेंका शव

पुत्री को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पिता ने खोया आपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:26 PM

अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर समीप पैन बहियार से बरामद गुशलन कुमार हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश बांका. अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर इंग्शिमोड़ गांव निवासी गुलशन कुमार हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है. यह घटना ऑनर किलिंग का पाया गया. हत्या मामले में प्रेमिका के पिता सह आजाद नगर गांव (छोटी कठेल) निवासी कारु मंडल सहित दो की गिरफ्तार की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि सूचना पर आजाद नगर बहियार से एक युवक का शव बीते 10 जनवरी को बरामद किया गया था. एफएसएल व तकनीकी शाखा की टीम ने घटना की अविलंब तफ्तीश शुरु कर दी. दूसरी ओर मृतक गुलशन कुमार के पिता गोपाल यादव ने अपने पुत्र की हत्या का मामला अमरपुर थाना में दर्ज किया और गांव के ही कारु मंडल सहित पांच को नामजद आरोपित बनाया. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक गुलशन कुमार व मुख्य आरोपित की पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग था.

डंडा सिर में लगने से हुई मौत, हत्या कर शव को बहियार में फेंका

एसपी ने बताया कि शव का शिनाख्त होने के साथ ही एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना का साक्ष्य पूर्वक उद्भेदन कर आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. जांच में पाया गया कि मृतक गुलशन कुमार अपने गांव के ही कारु मंडल की पुत्री के साथ प्रेम-प्रसंग में था. इनलोगों के मना करने के बावजूद दोनों प्रेमी-युगल आपस में मिलते-जुलते थे. आरेापित ने नौ जनवरी की रात गुलशन कुमार व अपनी पुत्री को घर से पीछे पैन बहियार में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. अलबत्ता, कारु मंडल ने लाठी से गुलशन कुमार के सिर पर जोरदार हमला बोल दिया. लाठी सिर में लगते ही युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शव को छुपाने के उद्देश्य से शव को पैन बहियार में फेंक दिया. कांड के प्राथमिक अभियुक्त कारु मंडल पिता स्व. परुण मंडल व अन्य दो की गिरफ्तार की गयी. घटना में इस्तेमाल लाठी भी अभियुक्त के घर से बरामद कर किया गया.

इन्होंने उद्भेदन में निभाई प्रमुख भूमिका

इस घटना के सफल उद्भेदन में एसडीपीओ के साथ अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, एसआई राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह, विक्की कुमार सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी. सभी जरुरी कार्रवाई करते हुए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.–

समकालीन अभियान में 75 गिरफ्तार, 56 को जेल

बांका. पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सोमवार को एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में समकालीन अभियान चलाया गया. जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्र में चले इस एस ड्राइव में 75 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जबकि 56 आरोपितों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि 80 एनबीडब्लू वारंट, 85 बीडब्लू का निष्पादन किया गया. 26 कुर्की व तीन इश्तेहार की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी. जयपुर थाना क्षेत्र के करमाटार निवासी राकेश कुमार को देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अमरपुर थाना क्षेत्र के आम्र्स एक्ट में फरार अभियुक्त सह भागलपुर कजरेली निवासी वासुकी साह को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बाराहाट थाना क्षेत्र में मधेपुरा जिला के मीनापट्टी चांदनी चैक निवासी रोहित कुमार को 601 लीटर विदेशी शराब व एक पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. अवैध बालू उत्खनन में एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसके अलावा एक मामले में छोटी कठेल निवासी कारु मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version