श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पापहारिणी में एफडीआरएफ की टीम तैनात
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पापहारिणी में एफडीआरएफ की टीम तैनात
बौंसी. मंदार तराई के पापहारिणी सरोवर में मकर स्नान करने के लिए 14 जनवरी को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी है. हालांकि पिछले 2 जनवरी से ही यहां पर सफा अनुयायियों का आना जारी है. भारी भीड़ को देखते हुए पापहारिणी सरोवर में रविवार से एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है. टीम के सब इंस्पेक्टर गुण सागर सिंह के नेतृत्व में 10 जवान तीन वोट के साथ मंदार तराई में कैंप कर रहे हैं. बताया गया कि श्रद्धालुओं और सैलानियों की सुरक्षा के लिए दो वोट लगातार सरोवर में गश्ती लगाती रहेगी. एसडीआरएफ के पदाधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. सरोवर में गहरे पानी में जाने से रोकने के साथ-साथ उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उनकी 10 सदस्यीय टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. रविवार से ही यहां पर जवानों ने सरोवर में गश्त लगाना आरंभ कर दिया है. बताया गया कि यहां श्रद्धालुओं की कीमती जान को बचाने का जिम्मा उन्हें प्रशासन ने सौंपा है. ऐसे में श्रद्धालु भय मुक्त होकर बैरिकेडिंग के पहले ही अपना स्नान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है