19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया खाद की कालाबाजारी के आरोप में खाद दुकान सील, मचा हड़कंप

पॉश मशीन से निकाले गये डाटा में दुकान में स्टॉक में 277 बोरा यूरिया रहना चाहिए.

-बीडीओ, बीएओ व कृषि समन्वयक ने खाद दुकान की जांच में पकड़ी हेराफेरी कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्येश्य से अधिकारियों की टीम ने कटोरिया बाजार के विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक खाद दुकान में भारी हेराफेरी पकड़ी गयी. उक्त दुकान के प्रोपराइटर के विरूद्ध कालाबाजारी के आरोप में सुसंगत धाराओं में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही दुकान को भी सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ, बीएओ रामकुमार पासवान व कृषि समन्वयक कृष्ण विनय गोपाल के अलावा कटोरिया थाना की पुलिस टीम शामिल थी. कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित मेसर्स अंसारी कृषि केंद्र के निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने पाया कि यहां अवैध ढंग से डीजल व पेट्रोल भी बेजी जा रही है. पॉश मशीन से निकाले गये डाटा में दुकान में स्टॉक में 277 बोरा यूरिया रहना चाहिए. लेकिन निरीक्षण में मात्र 18 बोरी यूरिया स्टॉक में पाया गया. जांच अधिकारियों को प्रतीत हुआ कि शेष 259 बोरा यूरिया कालाबाजारी में बेच दिया गया है. यहां एनपीके उर्वरक सरदार कंपनी का बिना कागजात के दुकान में पाया गया. उर्वरक निस्तरण आदेश 1985 के प्रबंधनों का उल्लंघन एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत कटोरिया थाना में कृषि समन्वयक कृष्ण विनय गोपाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर उर्वरक दुकान के विरूद्ध की गयी इस कार्रवाई से क्षेत्र के खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें