पति-पत्नी के झगड़े का मामला पहुंचा थाना
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दो बच्चे की मां को जब उसके पति ने मोबाइल पर प्रेमी से बात करते पकड़ा तो पति ने थाना पर आकर पत्नी के विरुद्ध शिकायत की.
– थाना में महिला ने किया हाय वोल्टेज ड्रामा शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दो बच्चे की मां को जब उसके पति ने मोबाइल पर प्रेमी से बात करते पकड़ा तो पति ने थाना पर आकर पत्नी के विरुद्ध शिकायत की. जानकारी के अनुसार युवक की शादी झारखंड के रमला में एक युवती से वर्ष 2012 में हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र को भी जन्म दिया. इस बीच घर की हालत संभालने के लिये महिला के पति ने मिर्जापुर बाजार में दुकान खोलकर व्यवसाय करने लगा. इसी बीच उसके मकान में भाड़े पर रह रहे पड़ोस के युवक से महिला को प्रेम हो गया. इसके बाद कई बार तो महिला अपने मायके जाने की बात कह कर घर से इस युवक के साथ फरार हो गया और फिर कुछ दिन बाद लौटकर वापस घर आ जाती थी. जब इसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो उन्होंने अपने घर में किराये पर रह रहे युवक को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद महिला मोबाइल से ही अपने प्रेमी से बात करने लगी. महिला के पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी से मोबाइल पर बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसको लेकर दोनों के बीच झंझट भी हुई. घटना के बाद महिला के पति थाना पहुंचे और अपनी पत्नी की कारनामों की शिकायत लिखित रूप से करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी मिर्जापुर के युवक पर कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच महिला भी थाना पहुंच गयी. जहां कुछ देर बाद फिर महिला के प्रेमी भी महिला के पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने थाना पहुंच गया. इसके बाद महिला ने थाना परिसर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पर महिला हेल्थ डेस्क प्रभारी अनि पम्मी गुप्ता वहां पहुंची और महिला को फटकार लगाते हुवे शांत किया. साथ ही महिला व उसके पति व प्रेमी को पुलिस अभिरक्षा के बीच रखा गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है