14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुध विक्रेता व मिठाई दुकानदार के बीच मारपीट, एक जख्मी

कटमोचन चौंक पंजवारा स्थित मिठाई दुकान में दूध पहुंचाने में देरी होने के विवाद में दुकानदार एवं दूध विक्रेता के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पंजवारा. संकटमोचन चौंक पंजवारा स्थित मिठाई दुकान में दूध पहुंचाने में देरी होने के विवाद में दुकानदार एवं दूध विक्रेता के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार धोरैया प्रखंड के रणगांव का एक दूध विक्रेता पंजवारा स्थित प्रकाश साह के मिठाई दुकान में रोजाना दूध पहुंचाता था. बीते कई दिन से देरी से दूध पहुंचने को लेकर दुकानदार एवं उसमें विवाद हो रहा था. जिसको लेकर एक दिन पूर्व दोनों में काफी कहासुनी हो गयी थी. गुरुवार को दूध विक्रेता चार-पांच साथियों के साथ पहुंचा एवं दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट की घटना में दुकान के कारीगर दीपक कुमार, पिता कारू पंडित ग्राम-बिरनीगढ़ीया, थाना बाराहाट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल का इलाज कराया गया है, मामले को लेकर कोई लिखित आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त

कटोरिया. कटोरिया थाना की गश्ती दल ने बुधवार की रात्रि कांवरिया धर्मशाला के निकट से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. गश्ती दल के पदाधिकारी सह अवर निरीक्षक महेश कुमार महतो ने पुलिस बलों के सहयोग से उक्त कार्रवाई की. इस मामले में थाना में खनन अधिनियम के तहत जब्त ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें