18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार व टोटो चालक के बीच हुई मारपीट, थाना में दिया आवेदन

दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया

बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में दुकानदार एवं टोटो चालक के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गया. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें पहला पक्ष के धीरज कुमार ने आकाश कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए लाठी डंटा एवं लोहे की रेट से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. जिसमें बताया गया है कि आकाश कुमार के टोटो ड्राइवर टोटो लेकर गली में तेजी से जाते हुए मेरे दुकान में धक्का मार दिया. जिससे मेरा सामान बर्बाद हो गया. जब मैं टोटो ड्राइवर को बोला कि देख कर गाड़ी चलाओ इतने पर युक्त व्यक्ति हम लोगों के साथ लाठी घंटा से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के बिच्छीबहीयार गांव का जनार्दन तुरी ने साहबगंज के धीरज कुमार, नीरज कुमार, लक्ष्मण साह आदि के विरुद्ध लाठी डंटा एवं लोहे कि रड से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसने अपनी लिखित बयान में बताया है कि मैं बैटरी लोड करने के लिए चांदनी गली में जा रहा था. तभी सड़क पर भारत साह के दुकान की मनिहारी का सामान रखा हुआ था. जिसे मेरा टोटो पर नहीं कर पा रहा था. जब समान को उठाकर उसके दुकान में रख दिया तो इतनी ही बात को लेकर मेरे साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों के मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर लाठी से मारपीट करता हुआ दिख रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का पृष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें