लक्ष्मणझूला में जमीन विवाद को लेकर सहोदर भाइयों में हुई मारपीट
घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
-दो महिलाओं समेत चार लोग बुरी तरह से हुए घायल, प्राथमिकी दर्ज कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवासी पंचायत के लक्ष्मणझूला गांव में सोमवार को पुराना जमीन विवाद व बंटवारा विवाद को लेकर सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. कुल्हाड़ी व लोहे के सब्बल से हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में जख्मी हुए सभी लोगों का रेफरल अस्पताल में उपचार किया गया. घायलों में एक पक्ष से शेखर यादव व उसकी पत्नी रंजनी देवी शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से तुफानी यादव व उसकी मां निर्मला देवी घायल हैं. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से जख्मी रंजनी देवी ने बताया कि जब भी जमीन में हिस्सा मांगा जाता है, तब-तब उनलोगों के साथ मारपीट की जाती है. सोमवार की सुबह भी जमीनी व बंटवारा विवाद को लेकर उसके देवर मीठु यादव, तुफानी यादव, दीनदयाल यादव व दीनयाल यादव का साला अरूण यादव ने पति शेखर यादव को कुल्हाड़ी व सब्बल से बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी तूफानी यादव ने बताया कि उसकी मां निर्मला देवी को हिस्से में मिली जमीन पर भी शेखर यादव व रंजनी देवी कब्जा जमाना चाहता है. जबकि मां की सेवा करना नहीं चाहता. इसी विवाद में शेखर यादव व उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी मां के साथ भी मारपीट की गयी. कटोरिया थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है. विदित हो कि सहोदर भाईयों के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर कई बार मारपीट की घटना घटित हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है