शंभुगंज. थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में दो भाई के बीच मां को मिलने वाली पेंशन राशि को लेकर विवाद हो रहा है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार गांव के शिव शंकर राम को दो पुत्र बड़ा रुस्तम राम और छोटा विवेकानंद सिंह है. शंकर राम टाटा में नौकरी करते थे. जब शंकर राम की मौत हो गयी तो मौत के बाद उसकी पत्नी मनोरमा देवी को पेंशन की राशि मिलने लगी. इस दौरान उसके छोटे पुत्र विवेकानंद सिंह अपनी वृद्ध मां को लेकर धनबाद चले गये. धनबाद में लाखों रुपया महिला के खाता से निकासी कर लिया. अब जबकि मनोरमा देवी बीमार पड़ी तो उसके छोटे पुत्र के द्वारा उसे धरमपुर गांव पहुंचकर बड़े भाई रुस्तम राम के हवाले कर दिया. जिसका उसके बड़े भाई ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने तक की नौबत आ गयी. पीड़ित दंपति ने बताया कि मां का सभी पेंशन राशि भी निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि मां का इलाज टाटा में होता है और मां का सभी कागजात अपने पास रख लिया है. वृद्ध मनोरमा देवी के द्वारा अपने छोटे पुत्र की शिकायत धनबाद पुलिस के पास किया गया है. वहीं घटना के बाद एक पक्ष के छोटे भाई के द्वारा ज़मीन में हिस्सा नहीं देने का शिकायत की है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है