जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दो महिलाओं समेत चार घायल
पथराव में एक पक्ष से पति व पत्नी व दूसरे पक्ष से मां व बेटा हुए हैं घायल
-पथराव में एक पक्ष से पति व पत्नी व दूसरे पक्ष से मां व बेटा हुए हैं घायल कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत सिजुआ गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक ही गोतिया के दो पक्षों के बीच पथराव व मारपीट हो गयी. जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष से पति व पत्नी घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मां व बेटा घायल हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. मारपीट व पथराव की घटना में घायल हुए लोगों में एक पक्ष से सुनील यादव (45वर्ष) व उसकी पत्नी विमली देवी (40वर्ष) शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से जालेश्वर यादव की पत्नी उर्मिला देवी (50वर्ष) व उसका पुत्र डबलू यादव (19वर्ष) जख्मी हैं. जख्मी उर्मिला देवी ने बताया कि उसके विपक्षी सुनील यादव व अन्य लोग मिलकर विवादित जमीन को जबरन जोत रहे थे. विरोध करते हुए हल-बैल खोल देने पर मारपीट की गयी. वहीं दूसरे पक्ष से सुनील यादव ने बताया कि वे लोग अपने हिस्से की जमीन को जोत रहे थे. विवादित जमीन पर कुछ भी नहीं किया जा रहा था. इसके बावजूद उक्त लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. कटोरिया थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है