12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के खड़ौंधा-जोठा पंचायत के बिरनियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट मामले में एक पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गये.

धोरैया. थाना क्षेत्र के खड़ौंधा-जोठा पंचायत के बिरनियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट मामले में एक पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गये. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है. जख्मी लोगों में बिरनियां गांव निवासी स्वर्गीय देवेन्द्र प्रसाद सिंह का पुत्र मनोज सिंह, संजीव सिंह और नंद किशोर सिंह शामिल हैं. इस घटना में जख्मी मनोज सिंह और संजीव सिंह की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की जमीन विवाद में मारपीट हुई है. कुछ लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें