पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, एक जख्मी
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, एक जख्मी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के रामपुर दाढ़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार रामपुर दाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर अभिनव कुमार पिता वाल्मीकि सिंह और गुड्डू रजक पिता विनोद रजक के बीच हील हुज्जत होना शुरू हो गया. इस दौरान दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट होने लगा. घटना में लड्डू रजक अपने भाई को बचाने के लिए दौड़े तो अभिनव कुमार ने लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी लड्डू रजक को लेकर उसकी मां गायत्री देवी और भोजाई चांदनी कुमारी थाना पहुंची. जहां पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी लड्डू रजक को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी लड्डू कुमार रजक ने अभिनव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. पीड़ित द्वारा थाना के 112 नंबर पर सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना लेकर आया. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है