रास्ते से टैंपो हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
रास्ते से टैंपो हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
रजौन. प्रखंड क्षेत्र के पड़घड़ी गांव में बुधवार की देर शाम को मालवाहक टैंपो को रास्ते से हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में एक लोग घायल हो गये. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. प्रथम पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पड़घड़ी गांव निवासी अमन आनंद सपरिवार वाहन से घर लौट रहा था. प्राथमिक विद्यालय के पास गली में गेहूं की बोरी उतार रहा ऑटो को थोड़ा बगल हटाने की बात को लेकर दूसरे पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की विपक्षी लोगों ने लाठी, रॉड व ईट से हमला कर दिया. इस घटना में मारपीट का आरोप धनंजय यादव, पिंटू यादव, जितेंद्र यादव, गोदो यादव, गुलची यादव, सन्नी यादव, मुकेश यादव समेत कई अज्ञात लोगों पर लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के धनंजय यादव ने कहा की ऑटो से गेहूं उतारने के क्रम में प्रिंस कुमार ने गाली गलौज करते हुए ऑटो का शीशा पत्थर से मारकर तोड़ दिया. बात बढ़ने पर प्रिंस कुमार ने घर से बिट्टू कुमार, जयप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह ने वहां पहुंच कर लाठी डंडे से हमला कर दिया. घटना के बाद एक व्यक्ति का इलाज सीएचसी में होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है