16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीते व हारे पैक्स अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के जीते हुए उम्मीदवार एवं हारे हुए उम्मीदवार के बीच विजय जुलूस के क्रम में विवाद हो गया.

बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के जीते हुए उम्मीदवार एवं हारे हुए उम्मीदवार के बीच विजय जुलूस के क्रम में विवाद हो गया. जिसमें मारपीट के क्रम में जीते हुए प्रत्याशी राजेश सिंह के सर में चोट लग जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ ही उनका गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. जिसमें पहला पक्ष के कुर्मागढ़ गांव निवासी राजेश कुमार सिंह ने अपने लिखित बयान में बताया है कि चुनाव जीतने के बाद मैं अपने समर्थकों के साथ गाड़ी से घर वापस जा रहा था. इसी बीच अवधेश सिंह घर के पास जैसे ही पहुंचे कि अवधेश सिंह, पिंटू सिंह, छोटू सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, प्रभाकर सिंह, सुमित सिंह, आयुष कुमार सिंह कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी भाला तलवार एवं लोहे की रेट से हम लोगों के गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें मै बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के अवधेश सिंह ने अपने लिखित बयान में बताया है कि पैक्स चुनाव हर कर हम लोग घर पर विचार विमर्श कर रहे थे. तभी राजेश सिंह, मिथुन कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिलखुश सिंह, जितेंद्र सिंह, विभाष सिंह, धर्म सिंह आदि मेरे दरवाजा पर आकर बम तथा गोलीबारी कर हुए मेरे व मेरे पत्नी मुखिया का नाम लेकर गाली गलौज एवं टीका-टिप्पणी करने लगा. जब मैं बाहर आकर उक्त व्यक्ति को समझने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि दोनों पक्ष के द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें