रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि बाराहाट. थाना क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी गौतम यादव ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर बाराहाट बाजार के मिथिलेश चौधरी, श्रवण चौधरी सहित चार पांच अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि बेलूटीकर गांव स्थित सिरमा बांध के समीप गाड़ी रोक कर मारपीट करते हुए सोने का चैन एवं पैकेट में रखे पांच हजार रुपया छिनने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित गौतम यादव ने आवेदन में कहा है कि बीते 2 जनवरी को संध्या 7 बजे बाराहाट से अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर राधा नगर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर पूर्व से घात लगाये बैठे मिथिलेश चौधरी एवं श्रवण चौधरी सहित चार पांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक पसवान ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है