आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, करीब एक दर्जन लोग जख्मी
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, करीब एक दर्जन लोग जख्मी
करीब आधा दर्जन लोग गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल में करवा रहे है उपचार बांका.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विदेश्वरी सिंह व राधे सिंह के बीच कहा सुनी होते-होते मारपीट शुरु हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जुट गये और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद जख्मी अवस्था में प्रथम पक्ष के विदेश्वरी यादव थाना पहुंचे और बगल के मनोज सिंह, राधेश्याम सिंह, आरके सिंह, सुदीन सिंह, रानी देवी, रुपा देवी, रुना देवी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई करने का गुहार लगाया. वहीं दूसरे पक्ष के राधे सिंह ने जख्मी हालत में थाना पहुंचे और दूसरे पक्ष के विदेश्वरी सिंह, बिक्की सिंह, करनल सिंह एवं मीणा देवी पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो नामजद अभियुक्त राधेश्याम सिंह एवं आरके सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी है. जबकि अन्य नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उधर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी करीब आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है