14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka news : पिकनिक मनाने के दौरान मारपीट, चार किशोर घायल

थाना क्षेत्र के जेठौर पिकनिक स्पॉट पर फोटो खींचने के विवाद में हुई मारपीट में चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये

अमरपुर. थाना क्षेत्र के जेठौर पिकनिक स्पॉट पर फोटो खींचने के विवाद में हुई मारपीट में चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल किशोर मंटू रजक का पुत्र युवराज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रकाश रजक के पुत्र सागर राज, सुरेंद्र मंडल के पुत्र अनमोल कुमार तथा प्रमोद मंडल के पुत्र चंदन कुमार के साथ पिकनिक मनाने जेठौर पहाड़ी पर गये थे. वे लोग पहाड़ी के उपर बैठे थे तथा फोटो खींच रहे थे. इस दौरान पहाड़ी के नीचे गांव के ही रवि यादव, गौरव झा, मनीष झा एवं छोटू यादव फोटो खींचने का विरोध करते हुए जबरन उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें चारों किशोर जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक के द्वारा सभी जख्मियों का उपचार किया गया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अज्ञात वाहन के धक्के से युवक जख्मी

अमरपुर. अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नंदलालपट्टी गांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मोहदीनगर गांव निवासी विष्णु कुमार बुधवार को अपने भाई के ससुराल नंदलालपट्टी गाव गया था. जहां से शाम में वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान घटना स्थल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक अपनी वाहन लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने इलाज के लिए जख्मी को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी का इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें