बेलहर.थाना क्षेत्र के डोलबांध गांव निवासी समर्थर ने गांव के ही अमरनाथ यादव, राहुल यादव, ललिता देवी एवं कमलेश्वरी यादव के विरुद्ध लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे घर मेरे समधी की बेटी कुछ दिनों से रह रही है. जिसके साथ अमरनाथ यादव एवं राहुल यादव छेड़खानी कर रहा था. जब इसकी शिकायत करने उक्त व्यक्ति के पिता कमलेश्वरी यादव के पास गया तो मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तथा मेरे घर में घुसकर मेरे समधी की बेटी कविता खातून को खींचकर बाहर निकाला कर उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
दहेज प्रताड़ना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज
धोरैया.झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोरैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे गांव निवासी चंचल कुमार ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें धोरैया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी चंदन चौधरी, सुधीर चौधरी, राजा चौधरी, मिथुन चौधरी, सूरज चौधरी, महाराणा गांव निवासी रुबिया देवी एवं कैलाश चौधरी, नरोत्तमपुर गांव निवासी सुषमा देवी, भीखनपुर निवासी कुसुम देवी को आरोपी बनाया गया है. कहा है कि उसने अपनी बहन की शादी धोरैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी हरिहर चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के साथ दो वर्ष पूर्व किया था. इस दौरान उसे एक लड़की भी हुई. उसकी बहन से उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर बराबर मारपीट करते रहा है. इधर 15 दिन पूर्व उसकी बहन की सास का देहांत हो गया. उस वक्त भी पैसे की मांग की गयी थी. जिसमें उसने श्राद्ध कर्म को देखते हुए 50000 का मदद किया था. परंतु श्राद्ध कर्म खत्म हो जाने के बाद तुरंत ही उसकी बहन से पैसे लाने की मांग की जा रही थी. जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की. बीच बचाव करने जब वह अपनी मां एवं भाई के साथ आया तो सभी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जिससे उसकी मां की हालत खराब है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है