फसल खा रहे मवेशी को मारने के विवाद में मारपीट
आरोपियों के द्वारा मवेशी के साथ मारपीट की जाने लगी
बाराहाट. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में रविवार को फसल खा रहे मवेशी को कुछ लोगों के द्वारा बेरहमी के साथ मारने का विरोध करने पर पशुपालक एवं उसके सहयोगियों के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पशुपालन शंकर यादव ने अपने ही गांव के विजय यादव, छोटू यादव, अंकेश यादव, अजय यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में पशुपालक ने सभी लोगों पर आरोप लगाया है कि उसकी मवेशी अचानक रस्सी तोड़कर आरोपियों की फसल में चली गयर थी. जब उसने अपनी मवेशी को लाने का प्रयास किया तो आरोपियों के द्वारा मवेशी के साथ मारपीट की जाने लगी. जिसका विरोध करने पर सभी लोगों ने मिलकर परिवार के सदस्यों सहित उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है