बाराहाट. क्षेत्र के केनुआटीकर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले को लेकर केनुआटीकर गांव निवासी निशा देवी पति विकास यादव ने बाराहाट थाना में केस दर्ज करायी है. आवेदन में निशा देवी ने बताया है कि उसने गांव के ही डोमी यादव से जमीन खरीदी थी, जिसे गांव के ही प्रफुल्ल यादव, सोनी देवी, उर्मिला देवी जबरन घेर रहे थे.विरोध करने पर सभी मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे और लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि लिखित शिकायत के आलोक में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है