जमीन विवाद में मारपीट, पांच लोग जख्मी
थाना क्षेत्र के धन्नीचक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गये.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के धन्नीचक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी राजेन्द्र यादव, उनका पुत्र मिथिलेश यादव, बमबम यादव, कंचन यादव व राजा कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनका पड़ोसी विवेका यादव आये दिन परिवार के सदस्यों को उनकी तरफ दो फीट जमीन होने का दावा करते हुए प्रताड़ित करते रहता है. रविवार को विवेका यादव के बहनोई बिपिन यादव दोनों पक्षों के बीच मीटर फीता से मापी कर दो फीट जमीन निकालकर विवेका यादव को दे दिया. जख्मी वृद्ध ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पुत्र मिथिलेश यादव गांव में अवस्थित पुराने घर की ओर जा रहा था. तभी विवेका यादव, जनार्दन यादव, कुंदन यादव, वरूण यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगा. सूचना मिलने पर जब वह अपने अन्य पुत्रों के साथ बीच बचाव करने गया तो उक्त लोगों ने उन्हे तथा उनके अन्य पुत्रों को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है