शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार गुलनी गांव निवासी लखन सिंह पिता स्व. सूचित सिंह और पिंटू सिंह पिता लखन सिंह जमीन पर मकान बनाने के पूर्व जेसीबी से खुदाई कर रहा था. जब उस जमीन को अपना जमीन बताते हुए गांव के ही गौरव कुमार पिता विभाषचंद्र सिंह ने जमीन खुदाई करने और मकान निर्माण करने का विरोध किया तो लखन सिंह और उसके पिंटू सिंह ने गाली- गलौज करते हुवे मारपीट करने लगा. घटना के बाद पीड़ित गौरव कुमार ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी लखन सिंह और पिंटू सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है