महथुडीह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, थाने में शिकायत

शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:22 AM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की है. जानकारी के अनुसार, महथुडीह गांव निवासी मो मिनाज के पुत्र मो रियाज अपनी पत्नी किशोरी खातून, मां रूई खातून के साथ नौकरी करने दिल्ली गये थे. इसी बीच उसके पैतृक घर पर गांव के ही मो बाबर, मो रुस्तम समेत चार लोगों ने कब्जा कर लिया. जब मो रियाज अपने पत्नी और मां के साथ अपने घर पहुंचा और घर खाली करने की बात कही तो मो बाबर समेत चार लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध किया तो मो बाबर सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर मो रियाज, पत्नी किशोरी खातून, मां रूई खातून और उसकी एक बहन फरजान को जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी ने थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की. दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपित मो बाबर सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.

बदलाडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

कटोरिया.कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत बदलाडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घायलों में एक पक्ष से अर्जुन यादव (60वर्ष), उसकी पत्नी द्रोपदी देवी (50वर्ष) व पुत्र शैलेंद्र यादव (28वर्ष) शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से सुपाड़ी यादव (75वर्ष) व उसका पोता राजेश यादव (27वर्ष) जख्मी हुए हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, डा विनोद कुमार व डा मुकेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है. एक पक्ष से जख्मी शैलेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने केबाला जमीन ली है. उस पर विपक्षी सुपाड़ी यादव व उनके परिजन जबरन हल जोत रहे थे. विरोध करने पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी सुपाड़ी यादव ने बताया कि वे लोग अपने हिस्से की जमीन जोत रहे थे. तभी विपक्षी लोगों ने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version