आपसी विवाद में ससुर एवं पुत्रवधु के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना.
दो लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के अंबा गोयड़ा गांव में पुरानी विवाद कि आग इस प्रकार सुल्गी कि दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके वृद्ध ससुर के साथ मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ कर हजारों की संपत्ति क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला अनिता देवी पति वरुण ठाकुर थाना पहुंचकर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के अंबा गोयड़ा गांव में पुरानी विवाद को लेकर गांव के ही अमित ठाकुर सहित अन्य लोगों ने वरुण ठाकुर के घर में घुसकर उसकी पत्नी अनिता देवी एवं वृद्ध पिता गोरेलाल ठाकुर को गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. जब महिला का पुत्र बचाने के लिये दौड़े तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की गयी. साथ ही घर का कई समानों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद दबंगो ने थाना में केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी. पीड़ित महिला अनिता देवी पति वरुण ठाकुर ने बताया कि मेरे पति बाहर रहते है और हम अपने वृद्ध ससुर गोरेलाल ठाकुर व दो पुत्र के साथ घर में ही रहते हैं. मेरे ससुर व अमित ठाकुर के परिवार के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा हैं. वहीं अमित ठाकुर एवं अन्य ने बताया कि हमलोगों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है