फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बौंसी और बांका के बीच आज
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बौंसी और बांका के बीच आज
बौंसी. मंदार खेल महोत्सव के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने किया. शुक्रवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच सिमरा मोड़ और बेलहर के बीच हुआ. जिसमें बेलहर की टीम पेनल्टी शूटआउट में चार गोल से मैच जीत गयी. दूसरा मैच कोड़ा बांध और डिगरी पहाड़ी के बीच हुआ. इस मैच को भी पेनाल्टी शूट आउट में तीन गोल से डिगरी पहाड़ी ने अपने नाम कर लिया. तीसरा मैच शक्ति नगर और बेलहर के बीच में खेला गया. जिसमें शक्ति नगर की टीम एक गोल से विजई हुई. चौथा सेमीफाइनल मैच कानी कैथ और शक्ति नगर के बीच हुआ. जिसमें दोनों टीम 12 पेनाल्टी शूटआउट में बराबर पर रहे. अंतिम में टॉस से हुए निर्णय के बाद कानी कैथ की टीम विजय घोषित कर दी गयी है. फाइनल मुकाबले में बांका और बौंसी प्रखंड की टीम पहुंची है. जबकि तीसरे नंबर के लिए शक्ति नगर और जयपुर के बीच पेनाल्टी शूटआउट में शक्ति नगर एक गोल से विजयी हो गया. फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में आज बौंसी और बांका के बीच रोमांचक मैच खेला जायेगा. मौके पर सीएनडी हाई स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इरफान अंसारी के साथ-साथ फुटबॉल खेल के निर्णायक प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, मोनू रंजन, हरीश गांगुली, प्रमोद राय, कुंदन कुमार, विकास सहित अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि शुक्रवार को आयोजित फुटबाल में 5 मैच खेले गये थे. जिसमें कटोरिया, बांका, लीलावरण, सिकंदरपुर, हरिपुर, सिकराड़ीह की टीम ने भाग लिया था. जिसमें पहले पूल के सेमीफाइनल में बांका ने कटोरिया को ट्राई ब्रेकर में पांच गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी. खेल पदाधिकारी ने बताया कि आज से क्रिकेट का मैच आरंभ होगा. इस मौके पर मंच संचालन जिला खेल संयोजक प्रदीप कुमार द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है