बिजली चोरी को लेकर 2 लाख 75 हजार का ठोका जुर्माना
बिजली चोरी को लेकर 2 लाख 75 हजार का ठोका जुर्माना
बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के डहुआ गांव में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार डहुआ गांव निवासी मो. कलीम अंसारी के पुत्र मो. अब्दुल अंसारी के विरुद्ध विद्युत चोरी को लेकर विभाग के सहायक विद्युत अभियंता, बांका गुलशन नंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक अभियंता ने कहा है कि बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया. दल में मुख्य रूप से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसटीएफ, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका, सहायक विद्युत अभियंता राजस्व, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका, सहायक विद्युत अभियंता परियोजना, विद्युत परियोजना प्रमंडल बांका, कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बौंसी राहुल कुमार द्वारा पुलिस बलों के साथ अभियुक्त के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पाया गया कि आरोपी के प्रांगण में थ्री फेज चार तार का कनेक्शन परिसर से करीब 20 मीटर की दूरी पर लगा आईटी पोल से बगैर वैद्य कनेक्शन किये ही विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. विद्युत चोरी की वजह से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 275200 रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है