बिना मास्क पहने लोगों से वसूला जुर्माना

बिना मास्क पहने लोगों से वसूला जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 8:34 AM

बांका: बौंसी प्रखंड क्षेत्र में बिना मास्क के सड़क पर घूमते हुए लोगों के विरुद्ध रविवार को बांका और बौंसी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया गया कि रविवार को 18 लोगों को बगैर मास्क पहने देखे जाने पर जुर्माना लगाया गया और 900 रुपये वसूले गये. जानकारी के अनुसार चार लोगों पर बांका पुलिस, नौ व्यक्तियों पर बौंसी पुलिस और पांच व्यक्तियों पर बंधुआ कुरावा पुलिस के द्वारा जुर्माना लगाया गया है.

मालूम हो कि प्रभात खबर के द्वारा रविवार को बिना मास्क के रोड पर घूम रहे हैं लोग, कब होगी कार्रवाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. जानकारी हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए बिहार में पूरी तरह से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में बिना मास्क हवाखोरी करने निकलने वालों की अब खैर नहीं है.

लॉकडाउन में पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आयेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर बिना मास्क पहने लोगों से पुलिस जुर्माना वसूल करेगी. इसके लिए बौंसी एवं बंधुआकुरावा थाना को रसीद भी मुहैया करा दी गयी है. वहीं बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जा रहा है. बगैर मास्क पहने व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जा रहा है और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मुहैया रसीद भी उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे लोगों पर कानूनन प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version