महिला की संदिग्ध मौत पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, तीन गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Suspicious Death Arrest in Banka: रूदपैय गांव की महिला पार्वती देवी की संदिग्ध मौत के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:43 PM

Suspicious Death Arrest in Banka: थाना क्षेत्र के रूदपैय गांव की महिला पार्वती देवी की ससुराल में मौत होने के बाद उसके पिता सुरेश रजक ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया था. इसी बीच पोस्टमार्टम से शव को घर लाने के साथ ही हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों ने शंभुगंज- इंग्लिशमोड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया था.

Suspicious Death Arrest in Banka: ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मृतका के पिता और ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में ससुराल के आधे दर्जन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन के बाद जाम हटा था. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर पति पिंकू कुमार, सास रेखा देवी, ससुर गोरेलाल रजक, भैसूर टिंकू रजक, पुजा रजक व निशा देवी पति गौतम रजक पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Suspicious Death Arrest in Banka: तीन आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुवे आरोपी पिंकू कुमार, सास रेखा देवी व ससुर गोरेलाल रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को बांका जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि रूदपैय गांव की महिला पार्वती देवी की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Banka News in Hindi

Next Article

Exit mobile version