ललिता देवी हत्याकांड में पति समेत पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
ससुराल वालों द्वारा की गयी नवविवाहिता ललिता देवी की हत्या के मामले में पति समेत पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों द्वारा की गयी नवविवाहिता ललिता देवी की हत्या के मामले में पति समेत पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नवविवाहिता ललिता देवी को दहेज में एक लाख रुपये नकद व एक बाइक की मांग करते हुए हमेशा प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. मृतका के पिता राजेंद्र राय ग्राम चौडांड़ थाना फुल्लीडुमर के बयान पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. इसमें पति पांचू राय, ससुर नरेश राय, सास चंचल देवी, देवर छब्बू यादव व भैंसुर सुचित राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सुईया थाना की पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. विदित हो कि मृतका ललिता देवी की शादी मात्र तीन महीने पहले ही हुई थी.
अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में केस दर्ज
पंजवारा. सोशल मीडिया पर एक युवती का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल किये जाने के मामले में बुधवार की देर शाम केस दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए अपनी सगी बहन के देवर को नामजद किया है. पीड़िता पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आवेदन में युवती ने बताया है कि अमरपुर थाना क्षेत्र के इंद्रसेना गांव में उसकी बहन की शादी हुई है. बहन के देवर से वह वीडियो कॉल पर बात किया करती थी. उसकी रिकॉर्डिंग करते हुए फोटो एडिट कर शादी करने के लिए दबाव बना रहा है. शादी से इनकार करने पर वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है