विद्युत चोरी के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
विद्युत चोरी के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी टोला व गोगईयाडीह गांव में बिजली विभाग के जेई अभिषेक पासवान के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार लोगों के घर में विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. मामले को लेकर थाना में जेई के लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गोगाइयाडीह गांव निवासी पानो किस्कू पर 8504 रुपये, शुलोहांसदा पर 7993 रुपये, अनिता मरांडी पर 8264 रुपये एवं तिलो देवी पर 6732 रुपये की विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. नांच पार्टी के कलाकार से छिनतई जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलिखा गांव निवासी मोरील ठाकुर सह कौआहाकनी देहाती नाच पार्टी ग्रुप के डायरेक्टर से छिनतई की घटना हुई है. उन्होंने बताया पार्टी के सदस्य के घर भोरसर गांव प्रदीप तुरी के घर निमंत्रण में गए थे. इसके साथ भंडरकोला गांव के खूबलाल पंडीत जो पार्टी के नाल मास्टर हैं, वह भी साथ गए थे. लौटने के क्रम में शुक्रवार को कधार बाजार के समीप सुनसान जगह पाकर डायरेक्टर के साथी खूबलाल पंडित ने डायरेक्टर को नाक पर मुक्का मारकर बेहोश कर उसके पास दस हजार रूपये छीनकर भागने में सफल रहा. जयपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है