तीन व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
ना क्षेत्र के बेलहर बस्ती निवासी रंजीत कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दिलखुश कुमार साह के विरूद्ध अपनी पत्नी तथा तीन बच्चे को उठाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बस्ती निवासी रंजीत कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दिलखुश कुमार साह के विरूद्ध अपनी पत्नी तथा तीन बच्चे को उठाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दिल खुश कुमार साह के पिता दिनेश साह, नीलू देवी पर भी उसका साथ देने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं दिल्ली में काम करता हूं 24 मई को मेरी पत्नी फोन कर बताया कि मैं बच्चों के साथ मायके मानिकचक जा रही हूं. शाम को जब मैं फोन कर पूछा तो मायके वालों ने बताया कि यहां कोई नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आम तोड़ने के विवाद में बच्चों की बीच हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
चांदन.प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के गोपडीह में बच्चे द्वारा एक आम तोड़ लेने के मामले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कुल 15 लोगों के खिलाफ चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार गोपडीह निवासी सुनील यादव के 11वर्षीय पुत्र ने प्रकाश राय के बगीचे का एक आम तोड़ लिया था. पकड़े जाने पर प्रकाश राय के भाई प्रभाकर उर्फ़ शर्मा ने बच्चे की पिटाई कर दी थी. बच्चे क़ो पीटता देख मौके पर पहुंची बच्चे की मां सहित अन्य घरवालों ने शर्मा के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले मे सुनील यादव की पत्नी शोभा देवी ने प्रकाश राय, दिवाकर राय, शर्मा जी उर्फ प्रभाकर कुमार राय सहित अन्य 4 लोगों के खिलाफ बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना क़ो आवेदन दिया है. जबकि दूसरे पक्ष से प्रभाकर राय उर्फ़ शर्मा ने सुनील यादव, अनिल यादव संजय यादव व शोभा देवी सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए थाना दिया था. इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि इस मामले मे दोनों पक्षों के कुल 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है .आपसी विवाद में मारपीट
बेलहर. थाना क्षेत्र के बारा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक जख्मी हो गया. जख्मी उमेश रजक को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस संबंध में उमेश रजक एवं पत्नी रेखा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर श्याम रजक, रेणु देवी, मुस्कान कुमारी एवं रिमझिम कुमारी के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है