धोरैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो पंचायत के जगनकित्ता गांव निवासी अजय मंडल ने गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के प्रदीप मंडल, दीपक मंडल, सैनचक गांव निवासी प्रदीप मंडल, सोनी देवी, लाखों देवी, नीलम देवी तथा गुंजा देवी ने मिलकर सभी परिवार को गाली- गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान उसकी पुत्री छोटी कुमारी का सिर फट गया तथा कई अन्य जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है