जमीन रजिस्ट्री नहीं करने को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
राशि लेने के कई वर्षों बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं किये जाने को लेकर पुलिस केंद्र बांका में कार्यरत एएसआई हालवासी धनकुंड अरुण कुमार सिंह ने इसी थाना क्षेत्र के मकैता गांव निवासी अभिकांत मंडल के विरुद्ध धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
धोरैया. राशि लेने के कई वर्षों बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं किये जाने को लेकर पुलिस केंद्र बांका में कार्यरत एएसआई हालवासी धनकुंड अरुण कुमार सिंह ने इसी थाना क्षेत्र के मकैता गांव निवासी अभिकांत मंडल के विरुद्ध धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वर्ष 2018 में वह धनकुंड थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित थे. इसी अंतराल चिर परिचित आरोपी से जमीन बिक्री करने एवं खरीदने की चर्चा के दौरान मकैता के स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक बीघा 5 कट्ठा जिसका कुल कीमत 10 लाख 70 हजार 600 में खरीदने की बात तय हुई. आरोपी पर विश्वास करने के उपरांत वर्ष 2020 के जून माह में अलग-अलग तिथि को नगद सहित बैंक खाता आदि के माध्यम से कुल रुपया अदा कर दिया गया. तत्पश्चात जमीन रजिस्ट्री करने के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन बहाना बनाकर टालमटोल करते रहा. विवश होकर उनकी पत्नी सुरेखा देवी द्वारा वर्ष 2023 के 30 दिसंबर को थानाध्यक्ष धनकुंड को आरोपी के विरुद्ध एक आवेदन पत्र समर्पित किया गया. इस दौरान थाना में आरोपी ने थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष राशि प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी तथा कहा था कि मार्च 2024 तक में कुल प्राप्त किये गये रुपए को वापस लौटा देंगे, लेकिन आरोपी अभी भी टालमटोल कर रहा है. इस संदर्भ में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
शिक्षिका ने एचएम पर लगाया अभद्रता का आरोप
चांदन. प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत झाझा विद्यालय की शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता शिक्षिका ने एचएम के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दी है. साथ ही मामले की जांच व समुचित कार्रवाई की मांग भी की है. ताकि उसके मान-सम्मान की रक्षा हो सके. इस मामले को लेकर क्षेत्र में एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एचएम द्वारा शिक्षिका के साथ अभद्र तरीका से बातचीत करने से संबंधित ऑडियो है. हालांकि प्रभात-खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि शिक्षिका द्वारा शिकायत दी गयी है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है