महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बेलहर. थाना क्षेत्र के जोरीपार गांव की सरिता देवी पति अमरजीत यादव ने शंभुगंज थाना क्षेत्र के चौतरा गांव निवासी निखिल यादव एवं गांव के ही कंचन देवी, करीना देवी, अंशु कुमारी, रवीना देवी, राजेश्वर यादव आदि के विरुद्ध शराब के नशे में छेड़खानी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि हम अपने घर पर थे तभी निखिल यादव शराब के नशे में मेरे घर में घुस गया तथा हमको पीछे से पकड़ लिया एवं बुरी नीयत से छेड़खानी करने लगा. चिल्लाने पर मारपीट करने लगा. इस क्रम में मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया तथा धमकी दिया कि केस करेगी तो जान से मार देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है