विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:03 PM

बांका. विधुत ऊर्जा चोरी को लेकर बिजली विभाग इन दिनों लगातार छापामारी अभियान चला रही है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने गुरुवार को प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान के क्रम में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 3 लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 की सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जेई राजेश रविदास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव के दो घरों में, जबकि लीलातरी गांव के एक घर में छापामारी कर अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया है. छापामारी टीम में मानवबल उदयकांत पंझा, धनंजय कुमार, आशीष कुमार, बुद्धिनाथ यादव शामिल थे. अपराधियों की गोली से जख्मी विकास कुमार की स्थिति चिंता जनक, पटना रेफर बांका. अपराधियों की गोली से जख्मी रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी विकास कुमार की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. गोलीबारी की घटना में जख्मी विकास को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन से भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. इधर मायागंज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा पेट में गोली फंसे रहने को लेकर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों की गोली से जख्मी विकास को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. जहां वह जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. इधर मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. मामले को लेकर रजौन थाना पुलिस एवं बाराहाट थाना पुलिस के बीच घटनास्थल को लेकर मामला फंसा हुआ है. कि आखिर घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में है. जख्मी विकास के परिजनों के अनुसार गुरुवार की देर शाम विकास के बहनोई मुकेश कुमार, बनगांव निवासी राजीव कुमार सहित पांच लोगों ने विकास को किसी बहाने चपरा नहर पर बुलाया था. जहां किसी एक अज्ञात अपराधी के द्वारा विकास के ऊपर गोली चला दी गई. जिसमें एक गोली विकास के कंधे को छूकर निकल गई, और दूसरी गोली विकास के पेट में जा लगी. जिसके बाद विकास को मृत समझकर अपराधी वहां से भाग निकले. घटना के कुछ देर बाद विकास अपने पेट में कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है मायागंज अस्पताल से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जहां उसकी स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है. घटना को लेकर भूमि विवाद सहित पारिवारिक विवाद भी बताया जा रहा है.उधर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version