Loading election data...

पुलिस पर हमला करने के मामले में दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

अपहृत छात्र की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गुलनी गांव गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:05 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में छात्र आयुष अपहरण कांड के मामले में रात में छापामारी करने गये पुलिस पदाधिकारी के साथ नागाटोला के ग्रामीणों के द्वारा बदसलुकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा किया गया था. जिसको लेकर शंभुगंज थाना में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शंभुगंज थाना के अवर निरीक्षक मो. शहजाद ने गुलनी गांव के नागा टोला गांव निवासी अरुण कुमार सिंह, लड्डू सिंह, दुर्गा सिंह, विपिन सिंह, मिरजय कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, विभाष सिंह, बाबू कुमार, शुभम कुमार सिंह, राजा कुमार सिंह, भोला कुमार, साजन उर्फ शरण को नामजद अभियुक्त बनाते हुवे आरोप लगाया है कि जब वो कांड संख्या 293/24 के मामले में अपहृत छात्र की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गुलनी गांव गये थे. जहां उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए छापेमारी का विरोध करने लगे. साथ ही पुलिस से धक्का मुक्की कर हथियार छीनने का प्रयास किया. इस दौरान सरकारी कार्य को बाधित कर दिया. इसके बाद मामला गंभीर देख सीमावर्ती थाना के पुलिस से सहयोग लिया तब वे लोग कुछ लोगों को हिरासत में लिये और किसी तरह जान बचाकर थाना लौटे. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि पुलिस के साथ इस तरह की घटना किये जाने के मामले में एक दर्जन लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version