बेलहर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बिजली विभाग ने छापेमारी कर चार लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर केस दर्ज कराया. थाना में लिखित आवेदन देकर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया. प्राथमिकी बिजली आपूर्ति प्रशाखा बेलहर के जेई नितिन कुमार ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बसमत्ता गांव के छांगी टुडू पिता नुनु लाल मरांडी के विरुद्ध 4848 रुपया, प्रमोद साह पिता डोमन साह के विरुद्ध 14771 रुपया, बबीता देवी पति कैलाश साह के विरुद्ध 2868 रुपया तथा बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव की गुड़िया देवी पति किशुन पंडित के विरुद्ध 11653 रुपया का आर्थिक जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है