मुकेश हत्याकांड में छह नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
चांदन थाना क्षेत्र के आरपत्थर गांव के समीप गत शनिवार को हुई मुकेश यादव हत्याकांड में छह नामजद लोगों के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के आरपत्थर गांव के समीप गत शनिवार को हुई मुकेश यादव हत्याकांड में छह नामजद लोगों के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की मां सुमंती देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता मां ने बताया है कि चांदन थाना कांड सं 89/22 में कसई गांव निवासी कामदेव यादव के पुत्र संतोष यादव की हत्याकांड में मेरा पुत्र गत 15 मार्च 2024 को रिहा होकर जेल से बाहर निकला था. उसी समय से वह बैंगलुरु में रहकर काम करता था. करीब चार महीना पूर्व मेरा पुत्र अपनी बहन की शादी में घर आया था. इसी दौरान कसई गांव निवासी बुधन यादव के पुत्र गिरिधारी यादव व लालधारी यादव, कोरिया निवासी छोटू यादव, देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र के सतबेहड़ी निवासी परण यादव के पुत्र राजेश यादव व अनिल यादव व गिरिजा यादव के पुत्र पवन यादव ने धमकी दी थी कि तुम जेल से तो बाहर आ गये हो, लेकिन ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहने दूंगा. बहन की शादी के बाद डर से वह पुनः बैंगलुरु चला गया और दुर्गा पूजा में वापस घर लौटा था. पिछले चार दिनों से वह अपने नाना के घर कोरिया में रह रहा था. गत शनिवार की दोपहर करीब एक बजे किसी ने उसे फोन कर बुलाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. मृतक मुकेश यादव की मां सुमंती देवी ने दावा किया है कि उक्त सभी लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी है. इधर रविवार की सुबह पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से मृतक के खून व बाल सहित अन्य जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये. जिसे जांच को लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके मामा घर कोरिया गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है