पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व पथराव करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार

पुलिस के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार व पथराव किये जाने को लेकर पुअनि दयाकांत पासवान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:25 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको गांव में गत सोमवार की रात में ट्रक चालक के साथ मारपीट व छिनतई के मामले की जांच करने गयी पुलिस के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार व पथराव किये जाने को लेकर पुअनि दयाकांत पासवान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा कि सोमवार की रात में ट्रक चालक सिउड़ी गांव के विकास कुमार के साथ मारपीट कर रूपये व मोबाइल आदि छीनने की खबर मिलने पर वे दारोगा विक्की कुमार व राजेश कुमार चौधरी एवं दलबल के साथ भरको गांव के लिए रवाना हुये. भरको मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक चालक ने मारपीट करने व ट्रक की चाभी छीनने वाले रूपेश कुमार की पहचान की. मौके पर रूपेश कुमार से पूछताछ करने पर वह आनाकानी एवं अभद्र व्यवहार करने लगा. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर छींटाकशी एवं अभद्र व्यवहार करने लगे. पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोग उग्र हो गये और लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर लेकर तथा उनकी वर्दी में लगे नेम प्लेट को पढ़ कर उन्हें जातिसूचक गाली देने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जान मारने की धमकी देते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे. वहां से किसीस किसी तरह सभी जान बचा कर थाना आये. स्थानीय चौकीदार एवं गुप्तचर ने बताया कि इस घटना में भरको गांव के सिट्टू कुमार, रूपेश कुमार, बादल कुमार, नीतीश यादव, रामलखन यादव, यशवंत यादव, टिंकू यादव, सागर कुमार, ब्रजेश कुमार, रूपेश कुमार तथा बाजा गांव के मुस्कान कुमार एवं मानसी कुमार शामिल थे. मामले में पुलिस ने यशवंत यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version