बेलहर.थाना क्षेत्र के बनैहती गांव निवासी अजय कुमार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही फकीर यादव, उच्वेश्वर यादव, शैलेंद्र यादव व बच्चू यादव के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने तथा रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपया की मांग करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे केवाला द्वारा खरीद की जमीन पर युक्त व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया और गाली- गलौज करने लगा तथा वहां पर रखा तीन ट्रैक्टर बालू को बर्बाद कर दिया तथा धमकी दिया कि रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपया दो नहीं तो जमीन पर जोत आबाद नहीं करने देंगे. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने देते हुए बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
नाबालिग लड़की अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव की रामवती देवी पति राजकुमार दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने के मामले में चांदन थाना क्षेत्र के बरमसिया रविदास टोला के छोटू दास व सोठिया देवी तथा सुईया थाना क्षेत्र के अजय दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी पुत्री 13 जून को साहिबगंज बाजार गयी थी, जो लौट कर वापस नहीं आयी. दूसरे दिन एक अज्ञात नंबर से फोन से मुझे धमकी मिला कि मैं तुम्हारी पुत्री को उठाकर ले गये हैं. जब मैं उसे नंबर का पता करवाया तो पता चला कि वह नंबर चांदन थाना क्षेत्र के बरमसिया रविदास टोला का छोटू दास का है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी. बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है