मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज
मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र की महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही निरंजन कुमार उर्फ़ डब्ल्यू कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रयास करने तथा विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति और सास खेत में काम करने गये थे. मैं घर में अकेली थी. मुझे अकेला पाकर उक्त व्यक्ति मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध किया तो मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिया. जब मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो मेरे ऊपर रेड से प्रहार कर दिया, जिससे मेरा दाया हाथ जख्मी होकर टूट गया. हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने मेरे पति एवं सास को सूचना दी. जिसके बाद निरंजन कुमार उर्फ डब्ल्यू की पत्नी सरिता देवी हम लोगों को गाली गलौज करने लगी. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है