बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.
धोरैया. प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता सकहरा राजा राम प्रसाद द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें उनके अलावा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रजौन राकेश रंजन, मानव बल गौतम दास, साकेत राज, निहार रंजन एवं नवल किशोर सिंह सकहारा शामिल थे. छापेमारी दल द्वारा ललसैया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां विद्युत उपभोक्ता चंद्रावती देवी, पति रविंद्र मंडल द्वारा एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी की जा रही थी. इसको लेकर उपभोक्ता पर पूर्व का बकाया सहित जुर्माना 26953 रुपये निर्धारित किया गया है. वही विनिता देवी, पति विनोद मंडल द्वारा एलटी लाइन में टोक फंसाकर बिजली चोरी की जा रही थी. इसको लेकर 10034 जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता ने दोनों पर जुर्माना की राशि निर्धारित करते हुए धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है