दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंथा गांव निवासी पंकज कुमार यादव पिता अनिरुद्ध यादव ने अपने फर्द बयान के आधार पर छोटे भाई नीरज कुमार यादव, उसका पुत्र हर्ष कुमार उर्फ आनंद कुमार और छोटू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार गत 24 दिसंबर को सूचक की पत्नी स्नेहलता कुमारी गिरा हुआ पुआल समेट रही थी, तभी अचानक नीरज कुमार उसका पुत्र गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिससे उसकी पत्नी जख्मी हो गयी. बचाने के क्रम में पंकज के पुत्र राजहंस कुमार का सिर फूट गया और हाथ टूटा गया. घटना के बाद जब तक सुचक वहा पहुंचे तब तक नीरज कुमार व उसका पुत्र फरार हो गये थे. जहां जख्मी हालत में पड़ोसी के द्वारा उसके पुत्र व पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया था. हालांकि इसके पूर्व नीरज कुमार यादव के द्वारा भी पंकज यादव समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा चुकी हैं. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है