बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी त्रिपुरारी दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर साहबगंज गांव के हाल निवासी राजगढ़ सुल्तानगंज के दिगंबर गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, सहेंद्र गुप्ता, रूबी देवी, नीलम देवी, देवचंद गुप्ता के अलावा अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध घर में लूटपाट करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त व्यक्ति मेरे घर पर आये और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि यह हम लोगों की जमीन है. इस पर घर नहीं बनाओ. यदि घर बनाओगे तो रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपया देना होगा. इस दौरान मेरे करकट एवं तिरपाल से छप्पर दिया हुआ घर को तोड़फोड़ दिया तथा घर में रखा सारा सामान लूट लिया. उधर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट बेलहर. थाना क्षेत्र के रत्तोचक गांव में फसल चरा देने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहले पक्ष के बबलू यादव ने गांव के ही गुड्डू मंडल, शुभम मंडल एवं शंकर मंडल के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं गाय चरा रहा था. तभी मेरी एक गाय शंकर मंडल के जमीन पर चली गयी. इस बात को लेकर उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के शंकर प्रसाद सिंह ने अपने लिखित बयान में बताया है कि बबलू मंडल अपनी मवेशी से मेरे मकई फसल को चरा दिया. जब मैं मवेशी को बाहर निकालने गया तो मारकर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है