Banka News : धान गबन मामले में पड़घड़ी लकड़ा पैक्स प्रबंधन पर दर्ज होगी प्राथमिकी

डीसीओ ने रजौन बीसीओ को 174.50 एमटी धान गबन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 12:03 AM

बांका.

174.50 एमटी धान गबन मामले में रजौन प्रखंड के पड़घड़ी लकड़ा पैक्स प्रबंधन पर आखिरकार कार्रवाई की तलवार चल गयी. जानकारी के मुताबिक, धान गबन के आरोप में पैक्स प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबदीन अंसारी ने रजौन मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा को संबंधित पैक्स प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई के लिए अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते माह पड़घड़ी लकड़ा पैक्स से 174.500 एमटीम धान गबन का मामला प्रकाश में आया था. विभागीय शिकायत पर डीएम ने इसकी जांच का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया था. इस आलोक में रजौन बीडीओ अमिता कुमारी ने 30 जुलाई को पैक्स गोदाम की जांच की थी, जिसमें अनियमितता सामने आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पड़घड़ी लकड़ा पैक्स में 430 मैट्रीक टन धान की खरीद वित्तीय वर्ष 2023-24 में की गयी थी. परंतु, स्थानीय स्त्रोत से पता चला कि पैक्स समिति ने धान क्रय कर बेच दिया है. ऑनलाइन प्रतिवेदन में दर्शाया गया कि 174.50 एमटी धान समिति के गोदाम में भंडारित अवशेष के रूप में रखा हुआ है. परंतु, जांच के क्रम में गोदाम में धान नहीं पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version